Sunday, November 28, 2010

ग़ज़ल

आप लोग मेरी सायरी तो पढ़ते ही हैं आज आप मेरी पसंद का एक ग़ज़ल भी 
नीचे क्लिक करें ग़ज़ल

सायरी

कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो!
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो!
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये!
बस हमें याद करके रूठ जाया करो!

दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की!
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की!
मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत!
और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती!

न कोई सुबह है और न कोई शाम है!
हर लम्हा आपका ही नाम है!
इससे मजाक मत समझ लेना!
यह हमारी तरफ से प्यार का पैगाम है!

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है!
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है!
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से!
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!

Thursday, November 25, 2010

MERI TANHAI.................

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में!
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है!


हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे!
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे!
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये!
क़यामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे!


बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

Monday, September 6, 2010

सायरी,

आपकी पलकों पर रह जाये कोई!
आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें!
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!

मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!


तेरे बिना जिन्दगी हम जिया नहीं करते!
धोखा किसी को हम दिया नहीं करते!
जाने कैसे तुमसे दोस्ती हो गई!
वरना दोस्ती हम किसी से किया नहीं करते!


समझा दो अपनी यादों को!
वो बिना बुलाये पास आया करती है!
आप तो दूर रहकर सताते हो मगर!
वो पास आकर रुलाया करती है!

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में!
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है!


हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे!
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे!
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये!
क़यामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे!


कुछ लिख नहीं पाते, कुछ सुना नहीं पाते!
हाल-ऐ-दिल जुबान पर ला नहीं पाते!
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में!
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते!

Thursday, August 26, 2010

सुनहरी बाते

फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है!
फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!

ग़म में हंसने वालो को कभी रुलाया नहीं जाता!
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता!
होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से अपने!
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता!

कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है!
दूर तक यादों कि ज़ंजीर नज़र आती है!
मैं देखूं तो क्या देखूं दोस्त!
हर चेहरे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है!

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता!
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता!
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!

आपकी पलकों पर रह जाये कोई!
आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें!
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!

मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!

Tuesday, August 3, 2010

  • मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
    समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
    जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
    करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!
  • SUNAHARI BAATE..................

  • आपकी पलकों पर रह जाये कोई!
    आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई!
    चलो वादा रहा भूल जाना हमें!
    अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!
  • Sunday, July 25, 2010

    MERI YAADE..................


  • उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
    सामने न सही पर आस-पास हूँ!
    पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
    मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
  • कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो!
    किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो!
    जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये!
    बस हमें याद करके रूठ जाया करो!
  • मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी!
    चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!
    चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!
    दुरिया इतनी थी कि मिटाई न गयी!
  • दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे!
    यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे!
    वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का!
    और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
  • सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा!
    सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा!
    न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे!
    सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!
  • आज यह कैसी उदासी छाई है!
    तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है!
    रोया है फिर मेरा दिल!
    जाने आज किसकी याद आई है!
  • मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ!
    मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ!
    पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ!
    क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!
  • फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है!
    फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
    यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!
  • ग़म में हंसने वालो को कभी रुलाया नहीं जाता!
    लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता!
    होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से अपने!
    किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता!
  • सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
    न करेंगे किसी से वादा!
    पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा
  • MERI YAADE..................


  • न वो आ सके न हम कभी जा सके!
    न दर्द दिल का किसी को सुना सके!
    बस बैठे है यादों में उनकी!
    न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!
  • बड़ी कोशिश के बाद उन्हें भूला दिया!
    उनकी यादों को दिल से मिटा दिया!
    एक दिन फिर उनका पैगाम आया लिखा था मुझे भूल जाओ!
    और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!
  • बड़ी मुश्किल में हूँ!
    मैं कैसे इज़हार करू!
    तुम तो खुशबु हो!
    तुमको कैसे कैद करू!
  • माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये!
    एक बार जी के तो देखो हमारे लिये!
    दिल की क्या औकात आपके सामने!
    हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
  • मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने!
    अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं!
    मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर!
    जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं!
  • कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा!
    इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा!
    रोज़ कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे!
    कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा!
  • वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!
    खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!
    मर गए पर खुली रखी आँखें!
    इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!
  • जो हमारा प्यार है!
    उन्हें किसी और से प्यार है!
    बस हार गए हम यह जानकर!
    कि जिससे उन्हें प्यार है, वो हमारा यार है!
  • यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा!
    दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा!
    दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी!
    हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा!
  • Saturday, July 24, 2010

    KUCH BAATE


    यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा!
    दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा!
    दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी!
    हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा!

    जो हमारा प्यार है!
    उन्हें किसी और से प्यार है!
    बस हार गए हम यह जानकर!
    कि जिससे उन्हें प्यार है, वो हमारा यार है!

    वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!
    खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!
    मर गए पर खुली रखी आँखें!
    इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!

    उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
    सामने न सही पर आस-पास हूँ!
    पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
    मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

    आज यह कैसी उदासी छाई है!
    तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है!
    रोया है फिर मेरा दिल!
    जाने आज किसकी याद आई है!

    सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा!
    सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा!
    न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे!
    सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!

    फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है!
    फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
    यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!

    ग़म में हंसने वालो को कभी रुलाया नहीं जाता!
    लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता!
    होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से अपने!
    किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता!








    Sunday, July 11, 2010

    FEELINGS

    today i felt human setisfection is the big effect
    of human being.when the satisfaction is true
    then human must provide lot of problem hiself
    but if no satisfaction then workability has not
    with them.
    so always satisfied with your work and decisions

    Thursday, July 8, 2010

    नयी सीख


    maine kuch dino me kuch nya sikha
    maine dekha past future ko kitna k
    harab kar sakta hai. mera past mere
    future kopura barbad karne par tula
    hua hai. but mai aisa nahi hone dunga
    kyoki main ab apne future me hone wale
    kuch naye ghatnao se sikh chuka hu

    Sunday, July 4, 2010

    EXPERIENCE

    I receives lot of experience which gives me more and more
    effective thought but not take some good friends
    it serves my life for other things
    i am a student of BE after 1 year i will be a Engineer
    and these should give me more of energy

    Saturday, July 3, 2010

    NOW a days,
    I am seeing lot of things like "nakshal activities" worked up and taking more enjoy
    themselfs. yaha par lakho jawano ki jane ja rahi hai aur koi kuch nahi kar pa raha hahi.
    yehi mere man me bahut dino se khatak rha hai.
    koi bhi agar is topic par apni pritikriya jahir karna chahe to mujhe send kar sakata hai